CM नीतीश ने खुल्लमखुल्ला तोड़ा ट्रैफिक रूल, बिना सीट बेल्ट लगाए घूमते रहे पटना, क्या इनका चालान भी काटेगी बिहार पुलिस...

Patna : पटना में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले की खैर नहीं है. जब से ऑनलाइन चालान कटना शुरू हुआ है, तब से ट्रैफिक नियमों में सख्ती देखी जा रही है. चप्पे-चप्पे पर कैमरा लगा है और चालान सीधे फोन पर आ रहा है.  समय-समय पर ट्रैफिक पुलिस खुद भी लोगों को जागरूक करते हुए दिख भी रही है, पर शायद सीएम नीतीश कुमार इन सब अभियानों से दूर हैं. तभी तो जब आज यानी रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब अपने सरकारी आवास से निकले, तो अहम ट्राफिक रूल फॉलो करना भूल गए. सबसे बड़ी बात ये कि वो कई जगहों पर रूके भी पर किसी अधिकारी तक ने उन्हें याद नहीं दिलाया कि आप जाने अनजाने गलत कर रहे हैं. आप कैमरे की नजर में हैं. और सीधे-सीधे ट्रैफिक तोड़ रहे हैं.  

अगर सामान्य तौर पर पटना में किसी और ने ये काम किया होता तो एक हजार का चालान कटना तय था. पर सीएम साहब से कौन चालान कांटे.  बिहार सरकार का सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सीएम नीतीश कुमार से जुड़ी गतिविधियों को मीडिया में साझा करता है. इसी कम्र में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने सीएम नीतीश कुमार के पटना भ्रमण को लेकर जानकारी दी, साथ ही एक वीडियो भी साझा किया. और इसी वीडियो में सीएम नीतीश कुमार बिना सीट बेल्ट पहनकर गाड़ी की सवारी करते हुए दिख रहे हैं  . न्यूज4नेशन ने पटना के ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा ने फोन पर पूरे मामले को लेकर बात करने की कोशिश की. तो उन्होंने फोन काट दिया. 



जब बागेश्वर बाबा का कटा था चालान

इससे पहले बीते 13 मई बागेश्वर बाबा जब पटना आए थे. उन्हें पटना एयरपोर्ट से कार चलाकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ले गए थे. एयरपोर्ट से होटल जाने के दौरान सीट बेल्ट नहीं लगाया गया था. इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई. मनोज तिवारी और बाबा बागेश्वर दोनों ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था. तब सीट बेल्ट नहीं पहनने के एवज में एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. चालान को ऑनलाइन भेजा गया था.

दरअसल, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना स्थित पंत भवन, नेहरू पथ स्थित लोहिया पथ चक्र के शेष निर्माणाधीन कार्यों का स्थल निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान पूरी यात्रा के दौरान उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाया था. वैसे तो अधिकारियों से घिरे रहे, पर किसी ने उन्हें सीट बेल्ट लगाने को नहीं कहा. सीट बेल्ट खुद की सुरक्षा के लिए जरूरी होता है. 

गौरतलब है कि पटना स्मार्ट सिटी के तहत राजधानी की सड़कों पर करीब 2200 कैमरे लगे हैं. जो बीते जुलाई महीने से एक्टीव हैं. ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का चालान इन कैमरों के जरिए काटकर वाहन मालिकों को सूचित किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक हर दिन करीब 15 लाख रुपए का चालान हो रहा है. इस सख्ती का असर भी दिख रहा है कि लोग अब पहले के मुकाबले ट्रैफिक रूल ज्यादा फॉलो कर रहे हैं.

Editor's Picks