CM नीतीश ने मीटिंग के लिए सभी मंत्रियों को बुलाया...लिए जाएंगे कई बड़े फैसले

PATNA: लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन में हैं. वे बैक टू बैक मीटिंग कर रहे, ताबड़तोड़ फैसले ले रहे. इसी बीच कल 20 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सभी मंत्रियों को बुलाया है. गुरूवार को कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की खबर है. 

20 जून को कैबिनेट की बैठक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 जून को कैबिनेट की बैठक बुलाई है. मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में 11 बजे से बैठक होगी. इस संबंध में कैबिनेट सचिवालय की तरफ से पत्र जारी किया गया है. कल की बैठक में कई बड़े फैसले लिए जाने की खबर है. इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 14 जून को ही कैबिनेट की मीटिंग बुलाई थी, जिसमें 25 फैसले लिए गए थे. हफ्ते भर के भीतर यह दूसरी कैबिनेट मीटिंग होगी.