पूर्णिया में एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के पक्ष में सीएम नीतीश ने किया रोड शो, कार्यकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी

पूर्णिया में एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के पक्ष में सीएम नीतीश ने किया रोड शो, कार्यकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी

PURNEA : पूर्णियाँ लोकसभा क्षेत्र के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के पोठिया से फलका तक सीएम नीतीश कुमार ने  एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के पक्ष में रोड शो किया। वही इस मोके पर लोगों की भारी भीड़ देखी गयी। निश्चय रथ पर सवार सीएम नीतीश कुमार जब सड़क से गुजर रहे थे। तब लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब नजर आ रहे थे।

वहीँ सड़क के दोनों और मौजूद नीतीश कुमार के समर्थन में लोग नारेबाजी कर रहे थे। सीएम ने भी हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और उनका अभिवादन किया। एनडीए कार्यकर्ताओं ने रोड शो शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भव्य तरीके से स्वागत किया। 

बताते चलें कि पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से एनडीए के जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार संतोष कुमार कुशवाहा के पक्ष में चुनाव प्रचार प्रसार करने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पोठिया से फलका तक रोड शो किया है। वहीं राजद से यहाँ बीमा भारती चुनाव लड़ रही है। जबकि पप्पू यादव यहाँ से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी किस्मत आजमां रहे हैं। 

पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट

Editor's Picks