CM नीतीश कुमार आज जा रहे हैं सासाराम, देंगे बड़ी सौगात, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का करेंगे उद्घाटन

CM नीतीश कुमार आज जा रहे हैं सासाराम, देंगे बड़ी सौगात, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का करेंगे उद्घाटन

रोहतास- साल 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी अपनी तैयारियों में लगा है. सीएम नीतीश भी एक्टिव हो गए है. नीतीश कुमार इन दिनों राजधानी पटना से निकलकर जिलों का दौरा कर रहे हैं और विकास योजना की समीक्षा के साथ नई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करके जनता को समर्पित कर रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश का आज रोहतास दौरा है.

रोहतास  जिला के डेहरी में सीएम नीतीश कुमार की  आज प्रस्तावित यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दोपहर 2 बजे सड़क मार्ग से डेहरी आएंगे.

 डेहरी के आईटीआई कॉलेज परिसर में सेंटर आफ एक्सीलेंस का सीएम नीतीश उद्घाटन करेंगे. साथ ही भैसही पंचायत में भी कई योजनाओं का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोन नदी के किनारे बनाए जा रहा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे. जदयू के प्रदेश सचिव बिंदा चंद्रवंशी ने बताया कि तैयारियां पूरी हो चुकी है. इस दौरान विभिन्न योजनाओ का उद्घाटन एवं शिलान्यास होगा

रिपोर्ट- रंजन सिंह


Editor's Picks