Bihar Panchayat Elections: बिहार में कब होगा पंचायत चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने किया खुलासा, जानिए पूरी खबर

Bihar Panchayat Elections: बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। पंचायत चुनाव कब होगा इसको लेकर चर्चाएं तेज है। इसी बीच जानकारी मिल रही है कि पंचायत चुनाव दिसंबर 2026 तक कराए जा सकते हैं।

पंचायत चुनाव
कब होगा पंचायत चुनाव - फोटो : social media

Bihar Panchayat Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव के खत्म होने के बाद अब पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। पंचायत चुनाव कब होगा इसको लेकर चर्चाएं तेज है। इसी बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है। मिली जानकारी अनुसार दिसंबर 2026 अंत पंचायत चुनाव कराया जा सकता है। पंचायत चुनाव के लिए नए सिरे से आरक्षण निर्धारण होगा। आरक्षण निर्धारण की प्रक्रिया खत्म होने के बाद चुनाव कराए जाएंगे।  

आरक्षण निर्धारण के बाद होगा चुनाव 

जानकारी अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग ने साफ किया है कि सभी पदों के आरक्षण निर्धारण का कार्य तय समय-सीमा के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग के संयुक्त निर्वाचन आयुक्त ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि पंचायत आम चुनाव 2026 को लेकर किसी तरह की भ्रम की स्थिति नहीं है। चुनाव की अवधि और पदों के आरक्षण से संबंधित सभी प्रक्रियाएं समय पर पूरी की जाएंगी।

2021 में 11 चरण में हुए थे चुनाव 

उल्लेखनीय है कि इससे पहले राज्य में पंचायत आम चुनाव वर्ष 2021 में 11 चरणों में कराए गए थे। निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने दिसंबर 2021 के अंतिम सप्ताह से जनवरी 2022 के पहले सप्ताह के बीच शपथ ग्रहण किया था। पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार, सभी निर्वाचित पदधारकों का कार्यकाल पूरा होने से पहले आम चुनाव कराना अनिवार्य है।

दिसंबर 2026 तक संपन्न होगा आम पंचायत चुनाव 

इसी के तहत आगामी पंचायत आम चुनाव 2026 में कार्यकाल समाप्ति यानी दिसंबर 2026 से पहले ससमय आयोजित किए जाएंगे। चुनाव से पहले सभी पदों के लिए नए सिरे से आरक्षण निर्धारण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। यानि अब साफ है कि पंचायत आम चुनाव दिसंबर 2026 तक संपन्न कराए जाएंगे। फिलहाल इसके लेकर निर्वाचन आयोग तैयारियों में जुटा है।