बेगूसराय में उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने किया मतदान, कहा- इस बार नहीं है कोई चुनौती

बेगूसराय में उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने किया मतदान, कहा-  इस बार नहीं है कोई चुनौती

बेगूसराय- लोकसभा चुनाव चौथे चरण के लिए वोटिंग जारी है. बेगूसराय संसदीय सीट पर आज वोट डाले जा रहे हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कन्हैया कुमार गृह नगर बेगूसराय पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाला. 

उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने मतदान के बाद कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 जैसी चुनौती इस बार नहीं है. पिछली बार विपक्षी दलों के नेता एक साथ एक मंच पर नहीं थे. इस बार इंडी गठबंधन एकजुट है. सभी एक-दूसरे का सहयोग करते हुए भाजपा के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. 

कन्हैया कुमार का वोटर लिस्ट में नाम बेगूसराय के दर्ज है. इसलिए वह आज यानी सोमवार को मतदान करने कुमार गृह नगर बेगूसराय पहुंचे और  मतदान शुरु होने के कुछ देर बाद पोलिंग स्टेशन पर जाकर वोट डाला. 

रिपोर्ट- अजय शास्त्री

Editor's Picks