भागलपुर में कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने मनाई पूर्व पीएम स्वर्गीय राजीव गाँधी की जयंती, व्यक्तित्व और कृतित्व की जमकर की सराहना
BHAGALPUR : भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा के आवासीय कॉंग्रेस के कैम्प कार्यालय में विधायक और दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके जयंती को मनाया. इसके साथ ही विधायक द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार इनके द्वारा देश में कंप्युटर और अत्याधुनिक उपकरण से देश में आधुनिक युग की शुरुआत की गयी. इसकी नींव इनके द्वारा ही रखी गई थी.
विधायक ने कहा की यहां तक कि देश में पंचायती राज और 18 वर्षो मे नवयुवक को मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार भी इन्हीं के द्वारा दिया गया था. विधायक के द्वारा भागलपुर वासियों से अपील किया गया कि जिला वासियों, राज्य वासियों और देश के नवयुवक इनके दिखाए हुए नक्शे कदम पर चले तो देश बहुत आगे जाएगा.
इस अवसर पर बिहार कांग्रेस के प्रतिनिधि डॉक्टर अभय आनंद, नगर अध्यक्ष सोइन अंसारी, इंटक जिला अध्यक्ष इंजीनियर रवि कुमार, डॉक्टर जयशंकर ठाकुर, रविंद्र नाथ यादव ,नगर कांग्रेस मध् अध्यक्ष सौरभ पारीक, रवि हरि, सिद्धार्थ शर्मा, डॉक्टर प्रदीप सिंह, मंचुन यादव ,सैफुल्लाह अंसारी, महिंद्रा मंडल, अजमल अशरफी, मोहम्मद सादिक, मोहम्मद परवेज अख्तर,श्रीमती मनतशा इत्यादि उपस्थित थे.
भागलपुर से बालमुकुंद कुमार की रिपोर्ट