दलाल से साथ मिलकर रिश्वत वसूल रहे थे चकबंदी अधिकारी, निगरानी ने दोनों को रंगे हाथ दबोचा

ROHTAS : खबर रोहतास जिला के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र से है। जहां निगरानी के टीम की छापामारी की सूचना है। सूचना मिली है कि निगरानी की टीम ने बिक्रमगंज के चकबंदी कार्यालय में छापामारी कर चकबंदी अधिकारी सुशील कुमार को 10 हज़ार रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ा है।

 बताया जाता है कि एक दलाल अजीत कुमार नामक व्यक्ति को भी निगरानी की टीम साथ ले गई है। जो दावथ का रहने वाला बताया जाता है। दावथ में अजीत कुमार के मकान में ही निगरानी का कार्यालय चलता है। आज अचानक दो गाड़ियों से निगरानी की टीम बिक्रमगंज पहुंची तथा चकबंदी कार्यालय के अधिकारी को अपने साथ ले गई। पू

छने पर टीम के लोगों ने कुछ भी नहीं बताया तथा चकबंदी अधिकारी एवं एक अन्य युवक अजीत कुमार को अपने साथ पटना लेकर चली गई। बताया जाता है कि इन लोगों से 10 हज़ारे रिश्वत की रकम भी टीम ने बरामद किया है।