कोरोना की दस्तक: आक्सीजन प्लांट की उतारी जा रही धूल, वार्ड किए जा रहे तैयार

कोरोना की दस्तक: आक्सीजन प्लांट की उतारी जा रही धूल, वार्ड किए जा रहे तैयार

कटिहार- कोविड की देश में दस्तक और सरकार से निर्देशों के क्रम में स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अफसर भी सतर्क हो गए हैं.जिला अस्पताल में लगे आक्सीजन प्लांट की धूल झाड़ी गई और वार्ड भी तैयार किए जा रहे हैं. कोरोना के दस्तक की चर्चा के बीच एक बार फिर से कोरोना के दौरान सबसे जरूरी सेवा ऑक्सीजन की व्यवस्था को लेकर शहर-शहर, गांव-गांव तक क्या व्यवस्था हो पाया है इसको लेकर हर कोई यह जानने को इच्छुक है कि आखिर अगर फिर से कोई भयावह स्थिति होता है ऐसे में ऑक्सीजन को लेकर क्या व्यवस्था है, कटिहार में पीएम केयर द्वारा सदर अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह व्यवस्थित है और इससे सदर अस्पताल के तमाम वार्डो के बेड तक ऑक्सीजन सप्लाई हो रहा है.

 प्लांट  को व्यवस्थित किया जा चुका है.  पाइप लाइन से ऑक्सीजन की सप्लाई का इंतजाम है. अभी कोविड यहां नहीं है पर सतर्कता बरती जा रही है, लोगों को जागरूक किया जा रहा है. ऑक्सीजन प्लांट फंक्शन हैं.  कोरोना संक्रमण के भयावह हालात और शासन के निर्देशा निर्देशों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग विदेश से लौटने वाले लोगों को ट्रेस करने की तैयारियों में जुट गया है.  शासन की तरफ से ऐसे लोगों के नामों की सूची मिलते ही उनकी ट्रेसिंग शुरू कर दी जाएगी. कोरोना संक्रमण के मौजूदा हालात ने वर्ष 2020 में कोरोना महामारी की शुरुआत से पहले की स्थिति पैदा कर दी है. वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण की आहट देश में होने के समय चीन से आने वाले लोगों की ट्रेसिंग विशेष प्राथमिकता के साथ शुरू की गई थी.

कोविड की दस्तक से लोगों ने ऐहतियात बरतनी शुरू कर दी. 

Editor's Picks