नवादा में कुछ देर में शुरु होगी मतगणना, पहले पोस्टल बैलेट की होगी गिनती

नवादा में कुछ देर में शुरु होगी मतगणना, पहले पोस्टल बैलेट की होगी गिनती

नवादा के केएलएस कॉलेज में कुछ ही देर बाद लोकसभा के मतों की गणना शुरू होगी है। जिसको लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई है। सभी की निगाहें मतगणना पर टिकी है। फिलहाल मतगणना अभिकर्ता एवं कर्मियों को जांच कर केंद्र के अंदर प्रवेश कराया जा रहा है। 

बता दें कि निर्धारित समय सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। उसके बाद  8:30 बजे ईवीएम खोले जाएंगे। 

कुल 6 विधानसभा के लिए अलग-अलग कमरे निर्धारित किए गए हैं, जहां हर विधानसभा के लिए 14-14 टेबल बनाए गए हैं। मतगणना को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मतगणना केंद्र के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाया गया है।

रिपोर्ट- अमन कुमार

Editor's Picks