CRICKET WORLD CUP: भारत को मिला 192 रनों का लक्ष्य, 191 रन पर ढेर हुई पाकिस्तान
DESK: भारतीय टीम को पाकिस्तान ने 192 रनों का लक्ष्य दिया है। भारतीय टीम को यह मुकाबला अपने नाम कराने के लिए 192 रन बनाने होंगे। पाकिस्तान की टीम 191 रन पर ऑलआउट हो गई है। बता दें कि इंडिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 191 रन बनाई है।
दरअसल, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने भारतीय गेंदबाजों के सामने मात्र 191 रन बना कर सरेंडर कर दिया। बल्लेबाजों की मददगार इस पिच पर भारतीय गेंदबाजों ने सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी की और पूरी पाक टीम को 191 रनों पर ढेर कर दिया।
बता दें कि, पाकिस्तान की ओर से बाबर आज़म ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। वहीं रिजवान ने 49 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा सभी बल्लेबाज आते जाते रहें। पाकिस्तान ने सिर्फ 36 रनों की भीतर अंतिम आठ विकेट गंवाए। भारत के लिए रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट लिए।