Crime in bihar: गोपालगंज में संदिग्ध स्थिति में मिला किशोरी का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

Crime in bihar: गोपालगंज में संदिग्ध स्थिति में मिला किशोरी का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

Crime in bihar: गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित तालाब के पास एक 16  वर्षीय किशोरी का शव पुलिस बरामद की है। बरामद शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर पूरे मामले की जांच मे जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है।

दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है की शनिवार की दोपहर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर को सूचना मिली कि एक गांव में तालाब के पास झाड़ी में बेल के पेड़ के नीचे एक 16 वर्षीय किशोरी का शव पड़ा हुआ है। 

प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थाने के दारोगा अनिल कुमार व स्वीटी कुमारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच करने के साथ ही शव को बरामद कर लिया। शव को देखने के बाद पुलिस ने आशंका जाहिर किया है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई है। किशोरी के गले में लाल निशान पाया गया है।

 फिलहाल इस मामले में अभी तक थाना में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच कर कार्यवाई करने की बात कही है। परिजनो ने बताया कि किशोरी की मां व पिता की दस साल पूर्व ही मौत हो गई है। ऐसे में किशोरी अपनी बहन के साथ अपने चाचा व चाची के पास रहती थी।फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया गया है और एफएसएल की टीम के सहयोग से मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

रिपोर्ट- मन्नान अहमद

Editor's Picks