Crime in Bihar:नवादा में उत्पाद विभाग टीम पर हमला, सिपाही -ड्राइवर जख्मी, जांच में जुटी पुलिस

Crime in Bihar:नवादा में उत्पाद विभाग टीम पर हमला, सिपाही -ड्राइवर जख्मी, जांच में जुटी पुलिस

Nawada: जिला में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला किया गया है। जिसमें एक सिपाही वह एक उत्पाद विभाग के ड्राइवर जख्मी हो गए हैं। दोनों जख्मी को सरकारी अस्पताल में लाकर इलाज कराया गया है।

 बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के यादव चौक के पास दो युवक बाइक से जा रहा था तभी उत्पाद विभाग की टीम ने रोकने की कोशिश की तो दोनों युवक वहां से भागने लगे  और फिर ड्राइवर और सिपाही दोनों ने पकड़ने की कोशिश की  इसी दौरान काफी संख्या में महिला पुरुष मिलकर दोनों के साथ मारपीट किया है। 

जानकारी मिलते ही उत्पाद विभाग टीम घटनास्थल पर पहुंची तो लोग सभी लोग फरार हो गए और दोनों सिपाही को अस्पताल लाया गया। 

जख्मी सिपाही की पहचान किट्टू कुमार के रूप में की गई है। और जख्मी ड्राइवर की पहचान आकाश कुमार के रूप में की गई है। उत्पाद विभाग के एसआई प्रवीण कुमार के द्वारा कार्रवाई करते हुए हमले करने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ भी की जा रही है। जहां प्रवीण कुमार के द्वारा बताया गया है कि उत्पाद विभाग के सिपाही की गला से 83 हजार की चैन भी छीन ली गई है.

रिपोर्ट- अमन कुमार

Editor's Picks