CRIME NEWS: 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 19 मोबाइल, 28 सिम कार्ड, छह एटीएम के साथ अन्य चीजें बरामद

देवघर: साइबर अपराधियों द्वारा लगातार किये जा रहे अपराध के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गयी है। जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन पास से कई सामान भी बरामद किये गये हैं। 

मिली खबर के अनुसार साइबर थाना पुलिस ने जिले के करौं थाना क्षेत्र के नागादरी व जगाडीह, मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के खिजुरियाटांड, पालाजोरी थाना क्षेत्र के पथरघटिया व महुआडाबर और सारवां थाना क्षेत्र के ललुआडीह गांव से बारह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 

इनके पास से 19 मोबाइल फोन, 28 सिम कार्ड, छह एटीएम, दो पासबुक, एक चेकबुक, दो लैपटॉप व एक बुलेट बाइक बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में विशाल मंडल, बालदेव मंडल, अख्तर अंसारी, असरफ अंसारी, बाबुमणि मंडल, राहुल मंडल, सज्जाद अंसारी, आमिर अंसारी, मोइनुद्दीन अंसारी, जमशेद आलम, सफीक अंसारी और शमीम अंसारी शामिल हैं।