अपने घर में सोए 60 साल के बुजुर्ग की अपराधियों ने घर में घुसकर की हत्या, वारदात को लेकर परिवार के लोगों ने साधी चुप्पी
MUZAFFARPUR : जिले में एक बार फिर अपराधियों ने एक 60 वर्षीय वृद्ध की चाकू गोद कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी है, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की ओपी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव का है। जहा देर रात अपने घर पर सोए 60 वर्षीय महेंद्र महतो की अज्ञात अपराधियो ने चाकू गोद कर हत्या कर दी है।
हालांकि हत्या किस कारण से अपराधियों द्वारा किया गया है। इस पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। जिसके बाद पूरे मामले की सूचना तुर्की ओपी थाना के पुलिस को दी गई।
जिसके बाद सुचना पर पहुंचे तुर्की ओपी थाना प्रभारी रवि प्रकाश ने मामले की जांच कर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही कागज़ी प्रक्रिया पुरी करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।