बगहा में दो सीएसपी संचालकों से अपराधियों ने लूटे 11 लाख रूपये, जांच में जुटी पुलिस

BETTIAH : पश्चिम चम्पारण के बगहा पुलिस जिला से बड़ी खबर है। जहां दो ग्राहक सेवा केन्द्र संचालको से 11 लाख 7 हजार रूपये की लूट हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक खटौरी और सपही के पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालको से हथियार के बल पर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। 

सेमरा थाना क्षेत्र के कटकुईया मोड़ पर उस वक्त अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। जब दोनों ग्राहक सेवा केंद्र संचालक बगहा के पंजाब नेशनल बैंक से शाम के 5 बजे पैसे लेकर सीएसपी जा रहे थे। 

मो•जावेद अख्तर के पास 6 लाख 37 हजार रूपये तो वही गुलशन सिंह के पास 4 लाख 70 हजार रूपया था। पांच दिन में लूट की इस चौथी वारदात से दहशत हैं। लगातार हो रही लूट की वारदात के बाद बगहा पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई है।

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट