मुजफ्फरपुर में हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटकती मिली 11 वीं कक्षा के छात्रा की लाश, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

मुजफ्फरपुर में हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटकती मिली 11 वीं कक्षा के छात्रा की लाश, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

MUZAFFARPUR : मुज़फ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के शिव शंकर पथ स्थित एक निजी गर्ल्स हॉस्टल में 11th क्लास में पढ़नेवाली छात्रा का संदिग्ध स्थिति में फंदे से लटका शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। जिसके बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। वही पूरे घटना की सूचना हॉस्टल के संचालक ने छात्रा के परिजनों और मिठनपुरा थाना की पुलिस को दी। 

सूचना मिलते ही आनन फानन में पहुंची मिठनपुरा थाना की पुलिस ने हॉस्टल पहुंचकर मामले की जांच करते हुए शव को अपने कब्जे में लिया और कमरे की जांच की। दूसरी तरफ पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया और पूरे मामले की जांच कराई गई। 

वही मामले की सूचना मिलते ही हॉस्टल पहुंचे छात्रा के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि हत्या कर शव को फंदे से टांग दिया गया है। मृतक छात्रा आयशा कुमारी मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। मई महीने से हॉस्टल में रह कर अपनी पढ़ाई कर रही थी। कुछ महीने पहले छात्रा पर दूसरी छात्रा के द्वारा चोरी का आरोप लगाया गया था। जिस वजह से अन्य छात्रा चोर कह कर संबोधित करती थी। 

वही हॉस्टल में साथ रहने वाली छात्रा ने पूरे मामले को लेकर बताया कि वो क्लास करने गई थी। लोटी तो कमरा बन्द था। शक होने के कारण खिड़की से देखा तो फंदे से लटकी मिली। जिसकी सूचना वार्डन को दी। वही छात्रा की माँ कहना है कि कल रात में उससे बात हुई थी। सब ठीक ठाक था। सुबह कॉल किया तो कोई जवाब नहीं मिला। आज हॉस्टल के संचालक के माध्यम से घटना की जानकारी मिली है। शव देख कर लगता है की हत्या कर टांग दिया गया है। मिठनपुरा थाना की पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks