पेड़ से लटका मिला विदेशिया कलाकार का शव, हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

पेड़ से लटका मिला विदेशिया कलाकार का शव, हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

नालंदा - रहुई थाना इलाके के मिर्जापुर गांव में पेड़ से लटका हुआ युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। किसान अपनी खेती का पटवन करने जा रहे थे इसी दौरान खेत के किनारे पेड़ से लटका हुआ शव देखा । इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। युवक विदेशिया नाच दिखा कर परिवार का भरण पोषण करता था। 

मृतक की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के सालेमपुर धर्मेंद्र यादव निवासी के रूप में की गई है। मिर्जापुर गांव में उसका रिश्तेदार रहता था जिसके यहां वह आया जाया करता था।  मंगलवार की शाम भी वह अपने रिश्तेदार के यहां आया था।  पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ अस्पताल भेज दी है।

पुलिस आत्महत्या या हत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है। थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा।।