मुंगेर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग तेज, भूख हड़ताल पर बैठे छात्र राजद के कार्यकर्ता

मुंगेर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग तेज, भूख हड़ताल पर बैठे छात्र राजद के कार्यकर्ता

MUNGER : मुंगेर मे छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र राजद कार्यकर्ता मुंगेर विश्वविद्यालय में तालाबंदी करते हुए भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. इस दौरान छात्र नेताओं ने छात्र संघ चुनाव जल्दी करने सहित अब तक छात्र मतदाताओं की सूची विश्वविद्यालय को उपलब्ध नहीं करने वाले कॉलेजों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

छात्र राजद मुंगेर विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष मनीष यादव ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार प्रत्येक विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव होना अनिवार्य है. लेकिन मुंगेर विश्वविद्यालय में स्थापना के 6  साल बाद भी छात्र संघ चुनाव नहीं हो पाया है. विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेज से मतदाता सूची की मांग की गई. जिस कॉलेज द्वारा भेज दिया गया. लेकिन इसके बावजूद अब तक विश्वविद्यालय द्वारा छात्र संघ चुनाव को लेकर नॉमिनेशन की तिथि जारी नहीं की गई है. 

छात्र नेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय लंबे समय से छात्र संघ चुनाव के नाम पर केवल आश्वासन दे रहा है. पिछले 5 सालों से सभी छात्र संगठन और विद्यार्थी लगातार छात्र संघ चुनाव की मांग कर रहे हैं. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है. 

छात्र नेताओं ने कहा कि छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर ही विश्वविद्यालय में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किया जा रहा है. जब तक विश्वविद्यालय द्वारा छात्र संघ चुनाव को लेकर तिथि का निर्धारण नहीं किया जाता है, तब तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रहेगा।

रिपोर्ट - मो. इम्तियाज खान

Editor's Picks