गोपालगंज में ऊंट व्यवसायी से रिश्वत मांगना चौकीदार को पड़ा महंगा, एसपी के निर्देश पर 3 आरोपियों पर थाने में दर्ज हुआ मामला

गोपालगंज में ऊंट व्यवसायी से रिश्वत मांगना चौकीदार को पड़ा महंगा, एसपी के निर्देश पर 3 आरोपियों पर थाने में दर्ज हुआ मामला

GOPALGANJ : जिले के नगर थाना में तैनात एक चौकीदार द्वारा ऊंट व्यवसाई से 80 हजार रुपए रिश्वत मांगने के मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले की जांच करते हुए मामला सत्य पाया। इसके बाद चौकीदार समेत तीन लोगों पर मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जबकि रिश्वत देने वाले को पूर्व में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

इस संदर्भ में बताया जाता है की पिछले 11 जून को वाहन जांच के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी संदीप कुमार के नेतृत्व में अरार मोड़ के समीप वाहन जांच के दौरान कंटेनर में लदे 19 ऊंटों को बरामद किया था। वहीं, कंटेनर पर सवार उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी जुनैद खान, उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के जानी गांव निवासी शहनवाज, हरियाणा के नूह मेवात जिले के झिरका थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव निवासी जुनैद खान एवं हरियाणा के मेवात जिले के मदिना कालोनी निवासी साहिल मियां को गिरफ्तार किया गया था। 

आरोप है की गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से नगर थाना में तैनात चौकीदार विरेंद्र यादव द्वारा सभी ऊंटों को छोड़ने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की डिमांड की थी। इस दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अपने रिश्तेदार से चौकीदार के बताए गए फ़ोन पे नंबर पर 80 हजार रुपये भेजवा दिया था।

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट

Editor's Picks