कोरोना संकट में चार IAS अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति अवधि बढ़ाई गई,सरकार ने जारी किया आदेश
 
                    PATNA: कोरोना संकट में बिहार के 4 आईएएस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति अवधि को विस्तारित किया गया है. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण पीएमसीएच, एनएमसीएच व एम्स पटना तीन आईएएस अधिकारी 30 अप्रैल तक प्रतिनियुक्त किए गए थे। अब वे 31 मई 2021 तक प्रतिनियुक्त रहेंगे।
ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव राजीव रोशन को पीएमसीएच, समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार को एम्स पटना और उद्योग विभाग में निदेशक पंकज दीक्षित को एनएमसीएच में प्रतिनियुक्त किया गया है.
इसके अलावे विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह को 30 अप्रैल तक के लिए स्वास्थ्य विभाग में ओएसडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. अब यह अवधि 31 मई 2021 तक के लिए विस्तारित की गई है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दिया है।
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    