चिराग पासवान पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, अब क्या करेंगे पशुपति पारस, एनडीए में रहने को लेकर दो टूक
PATNA: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने में एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है। ऐसे में बिहार में एनडीए के अंदर सीट शेयरिंग का पेंच सुलझता नहीं दिख रहा है। भाजपा और जदयू दोनों की ओर से कहा जा रहा है कि सीटों पर किसी तरह का विवाद नहीं है, लेकिन इस पर अभी तक अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। वहीं हाजीपुर लोकसभा सीट भाजपा के लिए गले की हड्डी बन गई है। चिराग पासवान अपने पिता की विरासत बताते हुए इस सीट पर लगातार दावा कर रहे हैं, रैलियां कर दम दिखा रहे हैं। वहीं, चिराग के चाचा पशुपति पारस भी यह सीट छोड़ने को तैयार नहीं हैं। पशुपति पारस ने सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत में भी साफ कहा है कि वह हाजीपुर से ही चुनाव लड़ेंगे। इसी कड़ी में बिहार के डिप्टी सीएम और बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने चिराग पासवान को लेकर बड़ा बयान दिया है।
एनडीए को छोड़ नहीं जाएगा कोई
उन्होंने कहा कि, एनडीए में यथाशीघ्र सीट शेयरिंग हो जाएगा। वहीं चिराग पासवान के एनडीए गठबंधन छोड़ के जाने वाले सवाल को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि, गठबंधन में सभी लोग रहेंगे कोई बाहर नहीं जाएगा। उन्होंने कहा सीट शेयरिंग को लेकर फैसला जल्द होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी निर्णय लेगी और जल्द ही ऐलान होगा।
केंद्र ने लिया ऐतिहासिक फैसला
वहीं बीते दिन केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर देश में सीएए लागू कर दिया है। जिसको लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि, यह ऐतिहासिक फैसला है। भारतीय जनता पार्टी का कमिटमेंट था जो अल्पसंख्यक समाज पाकिस्तान, बांग्लादेश या अफगानिस्तान में है उनको भारत में वापस जगह देने की। सरकार ने इसे पूरा किया है। सिटीजनशिप एक्ट के तहत भारतीय जनता पार्टी ने अपना कमिटमेंट पूरा किया है। उन्होंने कहा कि यह मोदी की गारंटी है कि जो हमारे लोग पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान में थे। वह वापस यहां आए और उनको अपने यहां रहने की जगह दी जाएगी।
पीएम ने जो कहा वो किया
मालूम हो कि, इंडी गठबंधन के द्वारा केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल पर लगातार सवाल उठाए जा रहा हैं। विपक्ष का कहना है कि सरकार ने 10 सालों में कुछ नहीं किया है। जिसको लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 2014 के चुनाव में 530 घोषणा किया गया था। जिनमें से 529 घोषणाओं को पास किया गया मतलब 99% नबंर वहीं 2019 में 234 संकल्प लिए गए थे जिनमें से 222 पूरे हो गए। 223 वां कल पूरा किया गया यानी 95 से 96%। केंद्र ने जो भी कहा सब पूरा किया है।
दिल्ली से धीरज की रिपोर्ट