अपराधियों की अब खैर नहीं ! एक्शन मोड में दिखे शाहाबाद रेज के डीआईजी, सभी जिलों के एसपी से मांगी टॉप टेन बदमाशों की लिस्ट

SASARAM : बिहार में अपराधियों पर लगाम कसने के लिए लगातार पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शाहाबाद डीआईजी नवीन चंद्र झा एक्शन मोड में दिखे। उन्होंने शाहाबाद रेंज के सभी एसपी से जिलों के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट मांगी है। 


ताकि शाहाबाद रेंज से जल्द से जल्द अपराधियों को सजा दिलाई जा सके। नवीन चन्द्र झा ने रोहतास, कैमूर, बक्सर और भोजपुर जिले के एसपी से टॉप टेन अपराधियों की सूची देने का निर्देश दिया है। ताकि इलाके को अपराधमुक्त कराया जा सके। 

बताया जाता है कि पदभार सँभालने के बाद डीजीपी आर एस भट्ठी ने राज्य के सभी जिलों के एसपी से टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट और जिले में अंडरवर्ल्ड को ध्वस्त करने का रोडमैप मांगा है। 

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट