सीतामढ़ी में जिला जदयू की बैठक, एनडीए को बिहार के सभी 40 सीटों पर जीत दिलाने का लिए " सेवन मैन बूथ कमिटी "का निर्माण का संकल्प
SITAMADHI : जिला जनता दल यू, सीतामढ़ी प्रखण्ड अध्यक्षों एवं प्रखंड प्रभारी की बैठक जदयू कार्यालय, कर्पूरी सभागार, सीतामढ़ी में जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता एवं प्रमंडल संगठन प्रभारी परमहंस कुमार, जिला संगठन प्रभारी मेजर इकबाल हैदर खान एवं दीपक कुमार पटेल की उपस्थिति में संपन्न हुई।
इस अति महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए प्रमंडल संगठन प्रभारी परमहंस कुमार ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार के 40 में 40 सीट विजय प्राप्त करने हेतु सामाजिक समीकरण का ख्याल रखते हुए " सेवन मैन बूथ कमिटी "का निर्माण संकल्प के साथ 28 फरवरी 2024 तक बनाना है। बूथ कमेटी निर्माण में सभी जाति ,धर्म, महिला एवं संप्रदाय के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना है। श्री कुमार ने कार्यकर्ताओं को आवाहन करते हुए कहा की नई ताकत नई ऊर्जा और नए उत्साह के साथ हम सभी साथियों को लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाना है। हम साथियों को एकजुटता का परिचय देते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार को हाथों को मजबूत करना है।
जद यू जिला संगठन प्रभारी मेजर इकबाल हैदर खान एवं दीपक कुमार पटेल ने कहा कि हम सभी एक-एक कार्यकर्ताओं को आधुनिक बिहार के निर्माता एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 18 वर्षों के न्याय के साथ विकास एवं समावेशी विकास की चर्चा प्रखंड ,पंचायत से लेकर गांव- गांव तक पहुंचाना तथा राजद की 15 वर्षों के कुशासन के बारे में भी बताना है। प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार बूथ कमेटी को यथाशीघ्र निर्माण करना है।
बैठक को संबोधित करने वाले प्रमुख नेताओं में प्रखंड प्रभारी रामबाबू यादव , कैलाश बिहारी मिश्रा,सुरेंद्र कुमार पटेल, विजय कुमार पटेल, सुजीत कुमार सिंह, मो. सऊद, पुष्पा देवी ,पूनम झा ,सदरे आलम, वंश लाल यादव, मनोज यादव, सुदेश शाही,आलोक सिंह कुशवाहा, प्रखंड अध्यक्ष पहलाद महतो, ओमप्रकाश राय, नागेंद्र राय, अमित कुमार गोल्डी, दीपक कुशवाहा, रमेश पटेल, मो. जफरुल्लाह खान, राघवेंद्र सिंह,गोपाल महतो, विनोद पटेल नीरज सिंह, कमोद कुमार बसंत, मो.मुमताज हुसैन, मो.फारूक, राजाराम पंडित, मो.हारुन सहित सभी नेताओं ने बूथ स्तरीय कमेटी को धारदार एवं सशक्त बनाने का संकल्प लिया।