कटिहार में दर्जन भर तालाबों की हो गई चोरी, मुखिया पर गंभीर आरोप, जांच के लिए अड़े स्थानीय लोग

कटिहार में दर्जन भर तालाबों की हो गई चोरी, मुखिया पर गंभीर आरोप, जांच के लिए अड़े स्थानीय लोग

Katihar news: कटिहार में मनरेगा योजना से बनाये गये लगभग  दर्जन पोखर की चोरी होने की एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. बातें चौंकाने वाली जरूर है मगर मनिहारी विधान सभा के बघार पंचायत मिर्जापुर से कुछ इसी तरह के मामले की शिकायत ग्रामीण सबूत के आधार पर कर रहे हैं.

 दरअसल मनरेगा योजना से गंगा नदी से सेट इस पंचायत में बड़ी संख्या में पोखर की खुदाई सरकारी सहयोग से हुआ है लेकिन ग्रामीणों के माने तो ऐसा सिर्फ कागजों में ही हुआ है. स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन लोगों कि जिस जमीन में पोखर खुदाई की जानकारी कागज के आधार पर मिला है .

आज भी वह लोग उस जमीनों पर खेती करते हैं, ग्रामीण इसमें मुखिया और प्रशासनिक पदाधिकारीयों की मिलीभगत से बड़ा घोटाला की आशंका जाता रहे हैं और इस पर जांच की मांग कर रहे हैं, मनिहारी के स्थानीय विधायक मनोहर प्रसाद भी लोगों की शिकायत पर जिलाधिकारी को इस पर पत्र लिखकर उचित जांच की मांग कर रहे हैं, वहीं इन तमाम आरोपों पर सफाई देते हुये स्थानीय मुखिया इन आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं.

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks