गोपालगंज में अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से दवा व्यवसायी की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
GOPALGANJ : जिले के नगर थाना क्षेत्र के चैनपट्टी गांव के पास एनएच 27 पर एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार एक व्यक्ति को जोरदार धक्का मार दिया। धक्का लगते ही वह मौके पर ही गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के एकड़ेरवा़ गांव निवासी साबिर मियां के 57 वर्षीय बेटा नबी आलम के रूप में की गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है की मृतक नबी आलम पेशे से एक दवा व्यवसाई था। शहर के दरगाह मुहल्ले में उसका दवा का दुकान है। रोज की तरह वह अपने दवा के दुकान पर बाइक पर सवार होकर जा रहा था। जैसे ही वह चैन पट्टी के पास पहुंचा ही था की तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने उसे जोरदार धक्का मार दिया और फरार हो गया। वही बाइक सवार अधेड़ मौके पर ही गिरकर लहुनलुहान हो गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
वही स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना तत्काल डायल 112 के टीम को दी गई। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान कराकर शव सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। बताया जाता है की मृतक के एक बेटा और तीन बेटी है। दो बेटी की शादी कर चुके थे।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट