बरसात में सड़कों पर ट्रैफिक ड्यूटी करने वाले जवानों और पुलिस पदाधिकारियों को डीएसपी ने रेनकोट का किया वितरण
NALANDA : बरसात के मौसम में सड़कों पर यातायात व्यस्था को बहाल रखने वाले जवानों और अधिकारियों के बीच ट्रैफिक डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बरसाती का वितरण किया । मौके कर उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है । शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से रखने के लिए सभी चौक चौराहों पर जवानों और पदाधिकारी की तैनाती की जाती है।
उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान बारिश होने के कारण वह या तो वे बारिश से भींग जाते हैं या कहीं जाकर छुप जाते हैं । इससे जाम की समस्या हो जाती है । बारिश में भीगने के कारण तबीयत खराब रहने का भी खतरा बना रहता है। इसलिए करीब 50 जवानों और पदाधिकारी के बीच रैनकोट का वितरण किया गया है । जिसे जरूरत पड़ने पर पहन कर ड्यूटी कर सकेंगे । मौके पर थानाध्यक्ष सुशील कुमार राहुल, आतिश कुमार , सुनील कुमार , अविनाश कुमार व अन्य मौजूद थे।
REPORT - PRANAY RAJ