गोपालगंज में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने हथियार के साथ युवक को किया गिरफ्तार, अलग अलग थानों में दर्ज हैं कई मामले
GOPALGANJ : जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर टीओपी के समीप पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास पुलिस ने एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के दुर्ग मटीहिनिया गांव का निवासी विनय कुमार यादव के रूप में की गई है।
इस संदर्भ में बताया जाता है जादोपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर पुल के पास टीओपी पुलिस द्वारा वाहन जांच की जा रही थी। इसी बीच एक युवक को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके द्वारा अपने कमर में खोसे गए एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया। वही पुलिस ने उसके पैकेट से एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।
वही पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विनय कुमार यादव के रूप में की। इस सन्दर्भ में सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि जादोपुर थाना में एक युवक को हिरासत में लिया गया है। इन लोगो के पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। इनके निशानदेही पर छापेमारी किया जा रहा है। उम्मीद है कि हथियार के साथ और भी लोगो को गिरफ्तार किया जा सकता है। गिरफ्तार अपराधी का पहले भी कई थानों में आपराधिक इतिहास दर्ज है।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट