507 सहायक शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने दिया तोहफा, प्रधानाध्यपकों के पद पर किया प्रोन्नत

507 सहायक शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने दिया तोहफा, प्रधानाध्यपकों के पद पर किया प्रोन्नत

PATNA : बिहार के कई उच्च विद्यालयों में रिक्त पड़े प्रधानाध्यपकों के पद को भरने को लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। मार्च महीने के पहले दिन शिक्षा विभाग ने उच्च विद्यालयों के सहायक शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नत किया है। विभाग द्वारा ऐसे 507 सहायक शिक्षकों की सूची भी जारी की गई है। जिन्हें प्रधानाध्यापक के पर पर पद्दोन्न किया गया है। इनमें सबसे अधिक पटना जिले में 98 शिक्षकों को प्रोन्नत किया गया है।

जारी सूचि में अररिया में 8, अरवल में6, औरंगाबाद में 15, बांका में 4, भागलपुर में 23, भोजपुर में 23, बक्सर में 23, दरभंगा में 17, मोतिहारी में 18, गया में 28, गोपालगंज में 9, जमुई में 03, जहानाबाद में 05, कैमूर में 06, कटिहार में 12, खगड़िया में 02, किशनगंज में 08, लखिसराय में 04, मधेपुरा में 02 को प्रोन्नत किया गया है। 

इसी तरह मधुबनी में 33, मुंगेर में 11, मुजफ्फरपुर में 18, नालंदा में 24, नवादा में 08, पटना में 98, पूर्णिया में 12, रोहतास में 14, सहरसा में 06, समस्तीपुर में 15, सारण में 15, शेखपुरा में 03, शिवहर में 03, सीतामढ़ी में 08, सीवान में 08, सुपौल में 09, वैशाली में 10, बेतिया में 06 में सहायक शिक्षकों को प्रधानाध्यापक बनाया गया है।

Editor's Picks