केके पाठक के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की खबरों पर शिक्षा मंत्री ने लगाई मुहर, बताया क्यों लिया गया यह फैसला

केके पाठक के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की खबरों पर शिक्षा मंत्री ने लगाई मुहर, बताया क्यों लिया गया यह फैसला

PATNA : बिहार शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की खबरों पर आखिरकार बिहार सरकार ने मुहर लगा दी है। बीते गुरूवार शाम से ही केके पाठक को लेकर मीडिया में खबरें चल रही थी कि उन्हें राज्य सरकार ने एनओसी दे दिया है। अब बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने बता दिया है कि राज्य सरकार ने उन्हे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की अनुमति दे दी है।

शिक्षा मंत्री ने इस दौरान यह भी साफ कर दिया कि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने का फैसला खुद केके पाठक का था। उन्होंने हमलोगों के सामने अपनी इच्छा जाहिर की थी। हमलोगों ने भी कि कहा वह जा सकते हैं. सरकार को इससे कोई आपत्ती नहीं है।

बता दें कि शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक ने गुरुवार को ही राजभवन से सीधा पंगा लेते हुए सभी विवि के कुलपतियों के वेतन रोकने के आदेश दिए थे। जिसके बाद विवाद गहरा गया था। इसके अलावा विधानसभा में भी लगातार केके पाठक को लेकर कार्रवाई की मांग की जा रही थी।

REPORT - RANJAN SINGH

Editor's Picks