Bollywood News: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती....
Bollywood News: फिल्मी दुनिया से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी अनुसार बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को गोली लग गई है। आनन-फानन में एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि गोविंदा के पैर में गोली लगी है।
मिली जानकारी अनुसार घटना मंगलवार की सुबह 5 बजे की है। गोविंदा कही जाने के लिए निकल रहे थे। इसके पहले वो अपनी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे। इसी दौरान गलती से गोली चल गई। बताया जा रहा है कि गोविंदा के पैरों में गोली लगी है। गोविंदा फिलहाल CRITI केयर अस्पताल में भर्ती हैं।
मिली जानकारी अनुसार गोली चलने के बाद आनन-फानन में गोविंदा के घर पुलिस पहुंची। पुलिस ने रिवॉल्वर को अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि पैर में गोली लगने से गोविंदा का काफी खुन बहा जिसके कारण वो बेहोश हो गए। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल गोविंदा खतरे से बाहर हैं।