भागलपुर में डीएम के आदेश के बाद भी धड़ल्ले से चल रहे हैं अवैध हॉस्पिटल और अल्ट्रा साउंड सेंटर, संचालक बोले-अधिकारियों को दिया जाता है शेयर

भागलपुर में डीएम के आदेश के बाद भी धड़ल्ले से चल रहे हैं अवैध हॉस्पिटल और अल्ट्रा साउंड सेंटर, संचालक बोले-अधिकारियों को दिया जाता है शेयर

BHAGALPUR : भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया अनुमंडल में जिलाधिकारी के आदेश का कोई खासा असर देखने को नहीं मिल रहा है. हम आपको बता दें कि भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के द्वारा जिला सिविल सर्जन भागलपुर को आदेशित किया गया था. 

जिला अंतर्गत जितने भी अवैध हॉस्पिटल, अल्ट्रासाऊंड, एक्स-रे चल रहा है. उनकी जांच करते हुए कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत मां अल्ट्रासाउंड सेंटर और शिवा डायग्नॉस्टिक सेंटर आदि जैसे दर्जनों अवैध रूप से धड़ल्ले से संचालित हो रहा है. वही मां अल्ट्रासाउंड के संचालक देव कुमार के द्वारा बताया गया की हम लोग सेंटर ऐसे ही नहीं चलाते हैं. अपना यह अल्ट्रासाउंड सेंटर बल्कि इसके एवज  में अधिकारियों को इसका शेयर दिया जाता है. 

आपको बता दें की भागलपुर जिला के 16 प्रखंडों में इस तरह के अवैध ऐसे सैकड़ो क्लीनिक, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, पैथोलॉजी  बे रोक टोक धड़ल्ले से संचालित है. ना ही किन्ही स्थानीय प्रशासन का ही कोई नजर है. ना ही  जिला स्तर के अधिकारियों का ही किसी तरह का भय है. 

आपको बता दें की बिना किसी डॉक्टर के ही यह सारी चीज एक टेक्नीशियन के सहारे ही संचालित है. बता दें कि सबसे बड़ी बात यह है कि यह सारी हॉस्पिटल, अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के ही आस पास ही संचालित हो रहे हैं.

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 

Editor's Picks