कटिहार में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की बड़ी खेप किया बरामद, दो तस्करों को मौके से किया गिरफ्तार
KATIHAR : बिहार में शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद राज्य में शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालाँकि शराब तस्करों पर कार्रवाई को लेकर आये दिन उत्पाद विभाग और बिहार पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कटिहार में उत्पाद विभाग की टीम 600 बियर के कैंन, 120 विदेशी शराब के बोतल बरामद किया है।
वहीँ उत्पाद विभाग की टीम ने दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीँ एक पिकअप वाहन भी उत्पाद विभाग ने जप्त किया है। प्राणपुर थाना क्षेत्र के जौनिया गांव के पास से उत्पाद विभाग के इस उपलब्धि के बारे में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बंगाल के मालदा जिला से शराब के इस खेप को सब्जी के लदा हुआ पिकअप वाहन में लाया जा रहा था।
मिली जानकारी के मुताबिक इस खेप को सहरसा पहुंचाया जाना था। जिसे उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर जप्त कर लिया है। उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दस्तक और होली को लेकर आगे भी अभियान जारी रहेगा।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट