औरंगाबाद में आसमान से हो रही आग की बारिश, 47 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
AURANGABAD : बिहार के अन्य जिलों की तरह औरंगाबाद में भी लू का प्रकोप जारी है। आसमान से आग बरस रही है। जिले के लोग मौसम की इस कहर से हल्कान है और 9 बजते बजते अपने कामों को समेट कर घर लौट जा रहे है। सड़क पर पसरा सन्नाटा ही मौसम के बदलते मिजाज की हकीकत बयां कर रहा है।
वहीँ लू को लेकर अस्पताल में भी हिट वेब के मरीजों की संख्या बढ़ गई है और इसको नियंत्रित रखने के लिए अस्पताल प्रशासन भी पसीना बहा रहा है। हालांकि जिले के सभी अस्पतालों में हिट वेब को लेकर व्यवस्था की जा चुकी है। लेकिन सदर अस्पताल में काफी संख्या में इससे प्रभावित मरीज आ रहे है।
जिला प्रशासन ने भी हिट वेब से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है और धूप में निकलने एवं खाना बनाने समय बरती जानेवाली सावधानियों के संदेश भी लगातार दिए जा रहे। इस संबंध में सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने लू के लक्षणों को बताते हुए उससे बचने एवं संतुलित खान पान के साथ साथ भरपूर मात्रा में सलाद तथा शीतल पेय पदार्थ के सेवन करने की अपील की है।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट