कटिहार में आपसी रंजिश को लेकर चली गोली, एक व्यक्ति हुआ जख्मी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

कटिहार में आपसी रंजिश को लेकर चली गोली, एक व्यक्ति हुआ जख्मी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

KATIHAR : जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के नारायणपुर में आपसी रंजिश में कई राउंड गोली चलाई गयी है, जिसमें एक व्यक्ति मिठ्ठू गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने नारायणपुर गोपीचक निवासी बुल्ला पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। 

घटना के बाद घायल शख्स को स्थानीय लोगों की मदद से मनिहारी अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहाँ घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मनिहारी पुलिस छापेमारी में जुट गई है। 

बताया जा रहा है की आरोपी का आपराधिक इतिहास भी है। गोली की घटना से गांव में दहशत का माहौल है। मनिहारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी लेते हुए शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। जल्द ही वे हमारी गिरफ्त में होंगे। 

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट

Editor's Picks