firing in sasaram : सासाराम सब्जी मंडी में फायरिंग को पुलिस का जबरदस्त एक्शन, एक साथ छह बदमाशों को किया गिरफ्तार

firing in sasaram : सासाराम सब्जी मंडी में फायरिंग को पुलिस का जबरदस्त एक्शन, एक साथ छह बदमाशों को किया गिरफ्तार

SASARAM : खबर सासाराम से है। जहां सासाराम के नगर थानाक्षेत्र में सब्जी मंडी में कल दिन दहाड़े फायरिंग हुई थी। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है कि सब्जी मंडी में सब्जियों से लगा ट्रक से माल अनलोड करने को लेकर विवाद हो गया था। 

कुछ लोग कह रहे थे कि ट्रक से माल उनके पिकअप वैन जायेगी, तो दूसरा पक्ष ट्रक से उतरने वाला सब्जी अपने पिकअप वैन से ले जाने पर अड़ गए। इसी को लेकर विवाद हुआ और दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। जिसमें ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी। फायरिंग में कोई घायल तो नहीं हुआ, लेकिन दहशत फैल गई। 

पुलिस ने  कार्रवाई करते हुए नसीमुद्दीन गद्दी, कलीम, नौशाद, दिलशाद, साहिल,तथा मो. अमजद गद्दी को गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों के पास से फायरिंग में उपयुक्त एक कट्टा तथा खोखा भी बरामद हुआ है।

Editor's Picks