SASARAM में प्राथमिक विद्यालय के पास फायरिंग, शिक्षिका से बहस के बाद बच्चे का नामांकन कराने आए पिता पर लोगों ने चलाई गोली
SASARAM : खबर सासाराम से है। जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अहरांव में प्राथमिक विद्यालय के पास फायरिंग की खबर है। पुलिस विद्यालय के पास से तीन देसी कट्टा, एक देसी राइफल, चार जिंदा कारतूस तथा एक खोखा बरामद किया है। बताया जाता है कि विद्यालय में नामांकन करने को लेकर कुछ विवाद हो गया। इसके बाद फायरिंग की घटना हुई है। फायरिंग करने वाले की पहचान कर ली गई है। लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
बताया जाता है कि रवि कुमार नामक एक व्यक्ति अपने पुत्र का नामांकन कराने विद्यालय पहुंचा था। लेकिन बच्चे की उम्र को लेकर अभिभावक तथा हेड शिक्षिका के बीच बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि हेड शिक्षिका के पक्ष में गांव के ही कुछ लोग पहुंच गए तथा फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद अफरा तफरी की स्थिति हो गई। डीएसपी ने बताया कि फायरिंग करने वाले की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।
चूकी पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो विद्यालय के परिसर के गलियारे में एक बोरे में रखा हुआ कई हथियार मिला है। जिसे जब्त कर जांच की जा रही है।
REPORT - RANJAN KUMAR