दो पक्षों के बीच हुए विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत, जांच में जुटी पुलिस
हाजीपुर- नगर थाना अंतर्गत हथसारगंज ओपी क्षेत्र के देवराज पथ जाने वाली मार्ग पर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी. कई राउंड फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया. हालांकि किसी को गोली लगने की सूचना नही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हथसरगंज ओपी अध्यक्ष सोनू कुमार, नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटे है.
जानकारी के अनुसार हथसारगंज ओपी क्षेत्र के देवराज पथ मार्ग निवासी श्रवण कुमार तथा मनीष कुमार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनों पक्ष के लोगों को समझा कर शांत करा दिया.
बताया गया की घटना के कुछ देर बाद ही मनीष कुमार अपने आठ दस साथियों के साथ श्रवण के दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगा. जिसका विरोध करने पर मनीष ने पिस्टल निकाल कर फायरिंग करने लगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार आधा दर्जन राउंड फायरिंग होने पर लोग अपने अपने घरों में दुबक गए.
बताया गया की फायरिंग से पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल कायम हो गया. इसी दौरान किसी ने घटना की सूचना हथसारगंज ओपी पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही आनन फानन में ओपी थाना अध्यक्ष सोनू कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. इधर घटना की सूचना मिलते हो नगर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस के पहुंचते ही सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस घटना स्थल से कई खोखा बरामद की है. इस संबंध में ओपी थाना अध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि देवराज पथ पर दो पक्षों के बीच विवाद के बाद गोलीबारी की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना में कोई आदमी घायल नही है.
रिपोर्ट-ऋषभ कुमार