Flood in Bihar: बाढ़ से बदहाल कटिहार में फरिश्ता बनी बिहार पुलिस,पीड़ितों की सहायता में दिन रात किया एक
Flood in Bihar: वर्दी वालों के बेदर्दी वाले कई रूप तो आपने देखे होंगे मगर कटिहार में बाढ़ के विनाश लीला के बीच खाकी के खिदमदगार वाले इस रूप को देखकर आप सच में यह मानने लगेंगे अब बिहार पुलिस बदलाव के दौर में है.बिहार में बाढ़ के कारण उत्पन्न संकट के दौरान, पुलिस बल ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. जब बाढ़ ने कई क्षेत्रों को प्रभावित किया, तो पुलिस ने राहत कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लिया. वे न केवल राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं, बल्कि बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भी पहुंचा रहे हैं.
दरअसल कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र के कई इलाका पूरी तरह जलमग्न है और लोगों के बीच बाढ़ को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है. बाढ़ ग्रस्त इलाके के लोग दाने-दाने को मोहताज हैं, ऐसे में कुर्सेला थाना प्रभारी गुड्डू कुमार सुदूर इलाके तक पहुंच कर सुखा राशन बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटते दिख रहे हैं.
पुलिस बल द्वारा बाढ़ पीड़ितों को खाद्य सामग्री, अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदान की जा रही हैं. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जरूरतमंद लोगों तक सहायता समय पर पहुंचे. इसके अलावा, पुलिस ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत शिविर स्थापित किए हैं जहाँ प्रभावित लोग शरण ले सकते हैं.
नाव के सहारे बाढ़ के जद वाले इलाके में पहुंचकर कुर्सेला थाना प्रभारी के बाढ़ पीड़ितों को मदद के लिए इस प्रयास से लोग बेहद संतुष्ट हैं और अब बाढ़ पीड़ित कहने लगे हैं सच में बिहार पुलिस अब बदलाव के दौर में है.
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह