सरकारी मदद नहीं मिलने से बाढ़ पीड़ित नाराज, नाव नहीं मिलने से लोगों को हो रही परेशानी
कटिहार- जिला में तेजी से बाढ़ के हालात में सुधार हो रहा है लेकिन अभी बरारी प्रखंड के कई निचला इलाका बाढ़ से घिरा हुआ है, ऐसे में उन इलाकों में सरकारी नाव नहीं मिलने से लोगों को यातायात व्यवस्था में काफी परेशानी हो रहा है.
लोग रोज मर्रा के काम पूरा करने के लिए बाढ़ के पानी में हेल कर आना जाना करते हैं, बच्चों को कंधे में रखकर नदी पर होने की यह तस्वीर कुर्सेला प्रखंड के दक्षिणी मुरादपुर बालू टोला वार्ड नंबर 11 से जुड़ी हुई है लोगों के माने तो उन लोगों ने कई बार स्थानीय प्रशासन और प्रतिनिधियों से भी मदद का गुहार लगा है लेकिन अब तक हालात जस का तस है.
ऐसे में जान जोखिम में डालकर इसी तरह इस बाढ़ इलाके के लोगों को दैनिक काम पूरा करना पड़ रहा है।वही बाढ़ से घिरे क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों को हो रहे परेशानी के सवाल पर बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्य मंत्री तार किशोर प्रसाद ने बताया की सरकार बाढ़ से घिरे लोगो को मदद पहुंचने के लिए हर संभव मदद कर रहा है. साथ ही बाढ़ से लोगो को कैसे बचाया जाय उस पर भी सरकार काम कर रही है .
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह