कोहरे का कहर, एक साथ टकराई दर्जनों गाड़ियां, कई लोग हुए जख्मी, मची अफरा-तफरी

कोहरे का कहर, एक साथ टकराई दर्जनों गाड़ियां, कई लोग हुए जख्मी, मची अफरा-तफरी

MUZAFFARPUR: बिहार में आए दिन रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। वहीं इन दिनों कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना के मामलों में इजाफा हुआ है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है। जहां कोहरे का कहर देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि, जिले में एक साथ दर्जनों गाड़ियां टकरा गई है। जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है। 

दरअसल, यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के ममरखा चौक स्थित एस के लाइन होटल के समीप का है। जहां आज अहले सुबह कोहरे के कारण एक साथ आपस में कई गाड़ियां टकरा गई जिसके बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी की स्थिति बन गई।

वहीं मामले की सूचना मिलते ही बोचहा थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से घटना में घायल लोगो को इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। वहीं एक साथ दर्जनों वाहन की टकराने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। कुछ देर के लिए आवागमन भी ठप हो गई। वहीं पुलिस ने वाहनों को सड़क से वाहनों को हटाकर आवागमन शुरू किया गया।  

Editor's Picks