पटना के बिल्डर के ठगी के शिकार हुए पटना हाईकोर्ट के पूर्व जज, RERA में दर्ज कराई शिकायत

पटना के बिल्डर के ठगी के शिकार हुए पटना हाईकोर्ट के पूर्व जज, RERA में दर्ज कराई शिकायत

PATNA : पटना हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस जे एन सिंह भी बिल्डर के ठगी का शिकार हो गए हैं। अब न्याय के लिए उन्होंने रेरा में बिल्डर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जस्टिस सिंह तथा उनके दो भाइयों ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्होंने एम्बिशन होम्स प्राइवेट लिमिटेड को भवन बनाने के लिए दिया था।करार के मुताबिक जमीन मालिक को 65%और बिल्डर को 35% की हिस्सेदारी मिलनी थी।

लेकिन बिल्डर ने उनके हिस्से की 2000 वर्ग फुट का एरिया भी मनमाने तरीके से बेच दी और उसके बारे में जानकारी भी नहीं दी। जस्टिस सिंह को जब पता चला कि बिल्डर ने उनके साथ ठगी की है तो उन्होंने बिल्डर कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दिलीप कुमार मित्तल और राकेश बंसल(अग्रवाल) से मापी करा कर करार के मुताबिक 65%हिस्सेदारी सुनिश्चित कराने को कहा।

लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो बाध्य होकर रेरा से न्याय की गुहार लगाई गई है।रेरा से उनके हिस्से की संपत्ति की मापी एडवोकेट कमिश्नर से करा कर 65% की हिस्सेदारी सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया गया है।

Editor's Picks