हाइवे पर गलत दिशा में चला रहे थे कार, ट्रक की टक्कर में चार दोस्तों की दर्दनाक मौत, एक घायल

हाइवे पर गलत दिशा में चला रहे थे कार, ट्रक की टक्कर में चार दोस्तों की दर्दनाक मौत, एक घायल

DESK. एक दर्दनाक हादसे में चार दोस्तों की कार दुर्घटना में मौत हो गई. यह हादसा झारखंड के धनबाद जिले में हुआ. यहाँ एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे वाहन में सवार चार दोस्तों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

धनबाद के पास लोहारबरवा में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात हुई थी। गोविंदपुर के पुलिस उपाधीक्षक शंकर कांति ने बताया कि चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायल व्यक्ति को इलाज के लिए धनबाद के निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि सभी पांच दोस्त कार से छह लेन वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर गलत दिशा में जा रहे थे। इसी बीच कार की विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने वाहन को टक्कर मार दी। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

Editor's Picks