Bihar Weather: बिहार में अभी नहीं थमेगा बारिश का दौर, आज इन 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए पटना में कैसा रहेगा मौसम

Bihar Weather: बिहार में अभी बारिश का दौर थमने वाला नहीं है। मौसम विभाग ने आज 14 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं अगले 5 दिनों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होने वाला है।

बारिश
14 जिलों के लिए अलर्ट जारी - फोटो : social media

Bihar Weather: बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। गुरुवार 31 जुलाई यानी आज राज्य के 14 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश और खराब मौसम की चेतावनी दी है।

इन जिलों में होगी भारी बारिश 

मौसम विभाग के अनुसार गया, रोहतास, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, कैमूर और अरवल जिलों में कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा हो सकती है। इन इलाकों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। साथ ही मेघ गर्जन के साथ बारिश भी हो सकती है। इन जिलों के लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।

कैसा रहेगा पटना का मौसम 

वहीं पटना, नालंदा, सारण, पश्चिम चंपारण, गया सहित कुल 13 जिलों में मौसम में अचानक बदलाव हो सकता है। बादल, बारिश और उमस का सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। बिहार के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से 5 अगस्त तक राज्य के विभिन्न इलाकों में हल्की से लेकर भारी बारिश तक देखने को मिल सकती है।

उत्तर बिहार में नदियों के उफान की आशंका

मौसम विभाग ने 1 और 2 अगस्त को राज्यभर में मूसलाधार बारिश और 3 से 5 अगस्त के बीच उत्तर बिहार में अत्यधिक बारिश की आशंका जताई है। इससे गंडक, कोसी और बागमती जैसी नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो सकती है। नवादा, जमुई, मुंगेर, भागलपुर और बांका जिलों में भी तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बिजली गिरने, जलजमाव और बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए प्रशासन सतर्क है।

रोपनी कार्य में तेजी, किसानों को राहत

लगातार हो रही बारिश ने किसानों को राहत पहुंचाई है। जहां पहले पानी की कमी के कारण रोपनी कार्य रुका हुआ था अब खेतों में भरपूर पानी है। पटना जिले में अब तक 57% रोपनी कार्य पूरा हो चुका है। खासकर छोटे और सीमांत किसानों को इसका सबसे अधिक फायदा हुआ है। जिनका सिंचाई पर होने वाला खर्च बच गया है।

16 जिलों में सूखे जैसे हालात

हालांकि प्रदेश में अब तक औसतन 40% कम बारिश दर्ज की गई है। सीतामढ़ी में 83%, पूर्वी चंपारण में 78% और सहरसा में 72% कम वर्षा हुई है। उत्तर बिहार के 16 जिलों में अब भी सूखे जैसे हालात बने हुए हैं। धान और मक्का की फसलें सूख रही हैं, खेतों में दरारें पड़ चुकी हैं। इन इलाकों में तेज और लगातार बारिश की सख्त जरूरत बनी हुई है।

अगले पांच दिन बेहद अहम

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य भारत में बना कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिमी मानसून को और अधिक सक्रिय बना रहा है। इसके चलते 5 अगस्त तक बिहार में भारी से अति भारी बारिश जारी रह सकती है। लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें। प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखें।