औरंगाबाद में मिट्टी का दीवाल गिरने से मासूम सहित चार लोग हुए जख्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज

औरंगाबाद में मिट्टी का दीवाल गिरने से मासूम सहित चार लोग हुए जख्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज

AURANGABAD : औरंगाबाद के रफीगंज में मिट्टी का दिवाल गिर जाने के कारण एक मासूम समेत चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए है। घटना रफीगंज थाना क्षेत्र के खडो़खर गांव की है। ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायल को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। 

प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को बेहतर इलाज हेतु मगध मेडिकल कालेज गया रेफर कर दिया गया है। घायल की पहचान खडो़खर गांव निवासी प्रयाग मिस्त्री के पुत्र सूरज कुमार, सूरज कुमार की पत्नी संध्या देवी, 18 माह की पुत्री चांदनी कुमारी के रूप में किया गया है। 

घटना के बारे में जानकारी देते हुए  घायल के परिजन सोनी देवी ने बताया की कल हुई बारिश के कारण मिट्टी का दिवार पूरी तरह से गीला हो गया था और आज तेज हवा चलने के कारण घर का उत्तर साइड का दिवाल उक्त लोगों पर गिर गया। 

उन्होंने बताया कि घटना के समय कुछ लोग घर में सोए हुए थे। कुछ लोग घर का कार्य कर रहे थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने टोल फ्री नंबर 102 पर फोन कर एंबुलेंस को सूचना किया। जिसके बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती  कराया गया। जहां तीन की हालत को गम्भीर बताते हुए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया है। 

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट


Editor's Picks