राजधानी पटना के चौक थाना के चार पुलिसकर्मी निलंबित, सिटी एसपी पूर्वी ने की कार्रवाई, जानें क्या है पूरा मामला

राजधानी पटना के चौक थाना के चार पुलिसकर्मी निलंबित, सिटी एसपी पूर्वी ने की कार्रवाई, जानें क्या है पूरा मामला

PATNACITY : गिरफ्तारी के बाद पुलिस कस्टडी से आरोपियों के फरार होने के लेकर पटना सिटी के चौक थाना में कार्यरत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। चारों पुलिसकर्मियों पर यह कार्रवाई सिटी एसपी पूर्वी ने की है। 

मामला चौक थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जहां बीते दिन  चौक थाना और मद्यनिषेध  इकाई की संयुक्त कार्रवाई में गोप ट्रांसपोर्ट के परिसर स्थित पवन ट्रांसपोर्ट के सामने से एक पिकअप पर 77 लीटर स्प्रिट एवम 30 बोरा जैविक खाद के साथ दो लोगों को पकड़ा  था। दोनों के नाम लालगंज निवासी रविरंजन और छपरा के विनोद कुमार के रूप में की गई। गिरफ्तारी के बाद दोनों को  चौक थाना लाया गया  जिसमें से बिनोद कुमार यादव थाना परिसर में पुलिस को चकमा देकर फ़रार हो गया। हालांकि फरार विनोद की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

वहीं थाने में हुई इस घटना को सिटी एसपी पूर्वी ने पुलिसकर्मियों की बड़ी लापरवाही मानते हुए एक साथ चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। 

REPORT - RAJNISH


Editor's Picks