बिहार विधानसभा बजट सत्र का चौथा दिन, होगी बहस, सरकार को घेरने की तैयारी में है विपक्ष

पटना: छुट्टियों के बाद आज बिहार विधानसभा का बजट सत्र फिर से शुरु हो रहा है.विधानसभा की कार्यवाही 11:00 बजे से शुरू होगी. .नवनिर्वाचित स्पीकर नंद किशोर यादव पहली बार सदन की कार्यवाही की अध्यक्षता करेंगे.  इस सत्र में विपक्षी दल राजद हंगामा कर सकता है. 

आज की कार्यवाही में वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय पर चर्चा होगी. प्रश्नकाल में गृह, सामान्य प्रशासन, वित्त, उद्योग , सूचना जनसंपर्क विभाग,समेत अन्य कुछ विभाग से जुड़े सवालों के जवाब नीतीश सरकार की ओर से दिए जाएंगे.

प्रश्न कल के बाद शून्य काल और फिर ध्यानकर्षण होगा, जिसमें सदस्यों के प्रश्नों का नीतीश सरकार जवाब देगी. आज सदन में 2024-25 के बजट को लेकर चर्चा भी होगी और सरकार इस पर जवाब भी देगी. 

वहीं विपक्षी दल राजद अपराध को लेकर सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी में है. बिहार विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही लगातार हंगामेदार हो रही है और आज भी विपक्षी सदस्यों की ओर से कई मुद्दों पर हंगामा होना तय है. सरकार ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और राजद -कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों के खिलाफ समीक्षा का फैसला लिया है.इसपर भी सदन में विपक्ष हंगामा कर सकता है.