गणेश चतुर्थी की पटना में धूम,मुंबई से पहुंचे लालबाग के राजा,पहनेंगे हीरे की मुकुट

गणेश चतुर्थी की पटना में धूम,मुंबई से पहुंचे लालबाग के राजा,पहनेंगे हीरे की मुकुट

PATNA : महाराष्ट्र मंडल की ओर से इस बार गणेश चतुर्थी का भव्य आयोजन किया जा रहा है, 7 सितंबर को सुबह 11:00 से प्राण प्रतिष्ठा होगी, मुंबई से भगवान गणेश की प्रतिमा पटना पहुंच गई है यह प्रतिमा लाल बाग के राजा की प्रतिकृति है, जो लगभग 6 फीट ऊंची है। मूर्ति का मुख्य आकर्षण रत्न जड़ित मुकुट होगा,इस मुकुट में 5 कैरेट का हीरा भी लगाया गया है, जिसमें छोटे बड़े हीरे की संख्या 50 से अधिक है शुक्रवार को मुकुट पटना पहुंचेगी

महाराष्ट्र मंडल के सचिव संजय भोसले ने बताया है कि 54 वर्षों से गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है बिहार के मुख्यमंत्री को भी उत्सव में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया जाता है, 12 सितंबर को शाम 6:00 बजे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अरलेकर पहुंचेंगे,पंडाल में इस बार राम मंदिर की प्रतिकृति देखने को मिलेगी

रोज 101 मोदक का लगेगा भोग:

 रोज सुबह और शाम की आरती में 101 मोदक का भोग लगेगा,सांगड़ी से पगड़ी बांधने के लिए कलाकार आएंगे,13 सितंबर तक कार्यक्रम की धूम रहेगी,पंडाल के सजावट के लिए कोलकाता से विशेष कारीगरों को बुलाया गया है।

पटना से नरोत्तम सिंह की रिपोर्ट

Editor's Picks