पटना में अपराधियों का तांडव, सुबह सुबह छात्र को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप

PATNA: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। आए दिन अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस एक घटना का खुलासा करती तब तक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम दे देते हैं। ताजा मामला राजधानी पटना का है। जहां एक बार फिर इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। वहीं इस घटना में एक छात्र गंभीर रुप से जख्मी हो गया है।

दरअसल, पूरा मामला शास्त्री नगर थाना के शिवपुरी सब्जी मंडी के पास का है। जहां बेखौफ अपराधियों ने एक छात्र को गोली मारा है। जानकारी अनुसार पहले छात्र के साथ अपराधियों का विवाद हुआ। जिसके बाद अपराधियों ने छात्र को गोली मार दी। वहीं घायल छात्र का नाम विपिन भारद्वाज है। छात्र के हाथ में गोली लगी है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

वहीं सूचना मिलने पर पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। छात्र का इलाज जारी है। वहीं अपराधी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। वहीं स्थानीय लोगों ने आनन- फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। 


पटना से अनिल की रिपोर्ट