मधुबनी में गिरफ्तार हुआ गांजा तस्कर, सूखे नशे के काराबोरी से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद

मधुबनी. गांजा तस्कर के खिलाफ मधुबनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिले में एसपी सुशील कुमार के निर्देश पर छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में पुलिस ने 1.2 किलोग्राम गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं उसके पास से कई प्रकार के आपत्तिजनक सामग्री की बरामदी हुई है.
गुप्त सूचना के आधार पर मधुबनी पुलिस (लदनियाॅ थाना) एवं SSB के द्वारा संयुक्त रूप से छापेंमारि की गई. इसमें कार्रवाई करते हुए वैद्यनाथ चौधरी, पिता-राजकुमार कामत, साकिन-तेनुआही, थाना-लदनियाॅ, जिला-मधुबनी को 1.2 किलोग्राम गांजा, 67740 भारतीय रूपया, 870 नेपाली रूपया एवं 01 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस इन से गहन पूछताछ कर रही है.
एसपी सुशील कुमार ने ने बताया एसएसबी एवं लदनिया थाना पुलिस के संयुक्त छापेमारी में यह कार्रवाई की गई. पुलिस ने 1.2 किलोग्राम गांजा, 67740 भारतीय रूपया 870 नेपाली रूपया, 1 मोबाईल बरामद किया है।